करेंसी मार्केट पर नजर डालें तो साप्ताहिक आधार पर पिछले हफ्ते डॉलर के मुकाबले रुपया 68 पैसे गिरकर 75.37 के स्तर पर बंद हुआ है
11 फरवरी को समाप्त हफ्ते में भारी-उतार चढ़ाव के बीच बेंचमार्क इंडेक्स में 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। आरबीआई पॉलिसी के एलान, एफआईआई की लगातार बिकवाली और अमेरिका में बढ़ती महंगाई के बीच फेड रेट में उम्मीद से तेज बढ़ोतरी की संभावनाओं ने बाजार पर दबाव बनाने का काम किया।
बीते हफ्ते सेंसेक्स 491.9 अंक यानी 0.83 फीसदी टूटकर 58,152.92 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 141.5 अंक यानी 0.89 फीसदी गिरकर 17,374.8 के स्तर पर बंद हुआ।
पिछले हफ्ते बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 3.4 फीसदी टूटा। गिरने वाले शेयरों में Forbes Gokak, SOLARA ACTIVE PHARMA SCIENCES, GE Power India, Stove Kraft, Diamines and Chemicals, Fairchem Organics, Lasa Supergenerics, Jubilant Industries, Jaypee Infratech, Goldiam International, Gulshan Polyols, Gati, Panacea Biotec और NGL Fine Chem के नाम शामिल है। वहीं Shankara Building Products, Zee Media Corporation, DB Realty and Gujarat Narmada Valley Fertilizers & Chemicals शेयरों में बढ़त देखने को मिली।
बीते हफ्ते बीएसई मिडकैप इंडेक्स 2 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुआ। Torrent Power, Endurance Technologies, Tata Power Company, Kansai Nerolac Paints, 3M India, Crompton Greaves Consumer Electrical, ABB India, Zee Entertainment Enterprises, Bayer CropScience, Aditya Birla Capital, RBL Bank, Info Edge India और IDBI Bank में 5-14 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। वहीं Adani Power, JSW Energy and Rajesh Exports में 8-14 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।
ONGC Q3 Results: दिसंबर तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 220% बढ़कर 11,637 करोड़ रुपए रहा, रेवेन्यू बढ़कर 1.46 लाख करोड़ रुपए
बीएसई लॉर्जकैप इंडेक्स ने भी 0.8 फीसदी का गोता लगाया था। लॉर्जकैप इंडेक्स में percent. Godrej Consumer Products, Lupin, DLF, HDFC Life Insurance Company, Larsen & Toubro Infotech, Cadila Healthcare, GAIL India, Larsen & Toubro और HDFC Asset Management Company टॉप लूजर रहें थे। हालांकि Interglobe Aviation, Hindustan Petroleum Corporation, Tata Steel, Bank Of Baroda, Vedanta, Aurobindo Pharma और Petronet LNG टॉप गेनर रहें थे।
बीएसई सेसेंक्स में Tata Consultancy Services के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली थी। उसके बाद Housing Development Finance Corporation, Hindustan Unilever औरLarsen & Toubro का नंबर रहा था। वहीं दूसरी तरफ Reliance Industries, Tata Steel और Maruti Suzuki India के मार्केट वैल्यू में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली थी।
अलग-अलग सेक्टर पर नजर डालें तो बीते हफ्ते बीएसई कैपिटल गुड्स इंडेक्स 3.8 फीसदी टूटा था। वहीं रियल्टी 2.7 फीसदी और FMCG इंडेक्स 2.2 फीसदी टूटे थे जबकि दूसरी तरफ मेटल इंडेक्स में 3.8 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी।
पिछले हफ्ते भी भारतीय इक्विटी बाजार में एफआईआई की बिकवाली जारी रही। बीते हफ्ते एफआईआई ने 5,641.81 करोड़ रुपये की बिकवाली की जबकि डीआईआई ने 3,562.19 करोड़ रुपये की खरीदारी की। हालांकि अब तक फरवरी महीने में एफआईआई ने 9,712.60 करोड़ रुपये की बिकवाली की है। वहीं डीआईआई ने 5,837.25 करोड़ रुपये की बिकवाली की है।
करेंसी मार्केट पर नजर डालें तो साप्ताहिक आधार पर पिछले हफ्ते डॉलर के मुकाबले रुपया 68 पैसे गिरकर 75.37 के स्तर पर बंद हुआ है जबकि 4 फरवरी को यह 74.69 के स्तर पर बंद हुआ था।
CLICK HERE FOR GET DETAILS & JOIN OUR BEST ADVISORY -
No comments:
Post a Comment