वित्त वर्ष 2021-22 के इन 190 मल्टीबैगर स्टॉक्स में से 90 स्टॉक ऐसे है जो वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में भी मल्टीबैगर साबित हुए है।
stocks: वित्त वर्ष 2022 में दलाल स्ट्रीट पर 190 से ज्यादा मल्टीबैगर स्टॉक देखने को मिले है। इनमें शंकर शर्मा के निवेश वाला Brightcom Group शेयर भी शामिल है। जिसमें इस अवधि में 2360 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। हालांकि वित्त वर्ष 2021-22 के इन 190 मल्टीबैगर स्टॉक्स में से 90 स्टॉक ऐसे है जो वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में भी मल्टीबैगर साबित हुए है। यह अपने में काफी चौंकाने वाली बात है क्योंकि इस अवधि में रूस-यूक्रेन वार और दूसरी वजहों से पूरी दुनिया में कमोडिटी के भाव में बढ़ोतरी आती दिखी है। जिसके चलते बढ़ती महंगाई ने अपना प्रतिकूल असर दिखाया है।
लाइव मिंट में छपी खबर के आधार पर हम यहां आपको 5 ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक की सूची दे रहें है जिन्होंने जनवरी-मार्च 2022 की अवधि में निवेशकों को जोरदार कमाई कराई है।
1] Sezal Glass: 2022 में अब तक यह मल्टीबैगर स्टॉक 25.50 रुपये से बढ़कर 467.80 रुपये के स्तर पर आ गया है। इस अवधि में इस स्टॉक में 1735 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। पिछले 1 महीने के प्रदर्शन के आधार पर यह Sezal Glass का शेयर मल्टीबैगर साबित हुआ है। पिछले 1 महीने में यह स्टॉक 175 रुपये से बढ़कर 467.80 रुपये के स्तर पर आ गया है और लगभग 165 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि 6 महीने में इसने अपने निवेशकों को 3325 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस स्टॉक का वर्तमान मार्केट कैप 474 करोड़ रुपये है।
2] Kaiser Corporation: 2022 में अब तक यह मल्टीबैगर स्टॉक 2.92 रुपये से बढ़कर 54.50 रुपये के स्तर पर आ गया है। इस अवधि में इस स्टॉक में 1765 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। पिछले 1 महीने में इस स्टॉक ने 175 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि पिछले 6 महीने में यह स्टॉक 12,875 फीसदी भागा है। पिछले 1 साल में यह मल्टीबैगर स्टॉक 0.38 रुपये से बढ़कर 54.50 रुपये पर आ गया है। पिछले 1 साल के दौरान इसने निवेशकों को 14,240 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस स्टॉक का वर्तमान मार्केट कैप 286 करोड़ रुपये है।
Multibagger penny stock: टाटा ग्रुप के इस शेयर ने 2 साल में दिया 8650% का रिटर्न, क्या आपने भी कर रखा है निवेश
3] Katare Spinning Mills: 2022 में अब तक यह मल्टीबैगर स्टॉक 44.30 रुपये से बढ़कर 431रुपये के स्तर पर आ गया है। इस अवधि में इस स्टॉक में 870 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। पिछले 1 महीने में इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को 120 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 6 महीने में यह स्टॉक 2200 फीसदी भागा है जबकि पिछले 1 साल में 3150 फीसदी का रिटर्न दिया है। स्टॉक का वर्तमान मार्केट कैप 122 करोड़ रुपये है।
4] Hemang Resources: बीएसई पर लिस्टेंड यह मल्टीबैगर पेनी स्टॉक 27.65 रुपये के अपने 52 वीक हाई पर पहुंचा है। 2022 में अब तक इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक ने 785 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले 1 महीने में इस स्टॉक ने 175 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले 6 महीने में यह स्टॉक 670 फीसदी चढ़ा है। वहीं 1 साल में इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को 380 फीसदी का रिटर्न दिया है। स्टॉक का वर्तमान मार्केट कैप 36 करोड़ रुपये है।
5] Shanti Educational Initiatives: 2022 में अब तक यह इस स्टॉक में 700 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। इस दौरान यह स्टॉक 100 रुपये से बढ़कर 800 रुपये के स्तर पर आ गया है। पिछले 1 महीने में इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को 55 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं 6 महीने में यह मल्टीबैगर स्टॉक 740 फीसदी चढ़ा है जबकि 1 साल में इसमें 440 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। इस स्टॉक का वर्तमान मार्केट कैप 1,288 करोड़ रुपये है।
No comments:
Post a Comment